Monday, January 20, 2014

इटली में नन ने बच्चे को जन्म दिया

इटली में नन ने बच्चे को जन्म दिया

 
email
email
Nun gives birth to baby named after Pope
रोम: इटली के रिएती शहर में एक नन ने बच्चे को जन्म दिया है। मां बनने वाली यह नन मूल रूप से अल सल्वाडोर की रहने वाली है। नन ने कहा कि उसे मालूम ही नहीं था कि वह गर्भवती है।

पेट में भयंकर दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां अल्ट्रा साउंड स्कैन में खुलासा हुआ कि वह पूर्णकालिक गर्भवती है। शुक्रवार को नन ने सामान्य प्रसव के तहत बच्चे को जन्म दिया।

एक पादरी फैब्रिजिओ बोरेलो ने कहा, 'बच्चे भगवान की एक रचना होते हैं और हम मानव जीवन का अत्यंत गहरा सम्मान करते हैं। पोप फ्रांसिस ने खुद ही कहा है कि मानवीय भूलों को किनारे रखते हुए व्यक्तिगत मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि नन अपने बच्चे का ध्यान रखेगी।

पादरी ने कहा कि कान्वेंट में अन्य नन को भी गर्भ का पता नहीं था और बच्चे के जन्म पर सभी 'हतप्रभ' हैं।

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...