Thursday, December 12, 2013

आप की अदालत मे ईमानदारी का मसीहा अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल से जब रजत शर्मा ने कुछ तीखे सवाल पूछे तो ये केजरीवाल बुरी तरह बौखला गया

इंडिया टीवी पर आप की अदालत मे ईमानदारी का मसीहा अरविंद केजरीवाल सवालो के कटघरे में था.

दूसरो पर आरोपो की बौछार करने वाले ईमानदारी के मसीहा केजरीवाल से जब रजत शर्मा ने कुछ तीखे सवाल पूछे तो ये केजरीवाल बुरी तरह बौखला गया ....

आइये जरा थोडा समझते है कि आखिर इन सवालो के पूछे जाने पर
ये सत्यवादी हरिशचंद्र केजरीवाल बुरी तरह क्यो बौखला गया ..

रजत शर्मा ने पूछा - "आप की पार्टी गंगोत्री है जो भी यहाँ आयेगा उसके पाप धुल जायेंगे?"

(ये केजरीवाल दूसरो पर आरोप लगाता है कि नेता लोग दल बदलू होते है ,उनका ईमान नही होता हालांकि जब उन्ही पार्टियो के नेताओ को अपनी पार्टी मे टिकट देता है तो सवाल उठता है भई केजरीवाल आप मे और दूसरो मे क्या फर्क है ?
वैसे भी चुनाव बाद अगर कांग्रेस या भाजपा मे से किसी को सरकार बनाने के लिए पांच -सात सीटो की जरूरत पडी ,तो आम आदमी पार्टी के सारे उम्मीदवार देवदूत तो है नही जो सत्ता मे आने का बेहतरीन लाइफटाइम मौका गवा देंगे...)

रजत शर्मा ने पूछा - "आप प्रेस कांफ्रेन्स कर के एकतरफा आरोप लगाए तो वो सही कोई और आप के उपर लगाये तो वो गलत?"

( केजरीवाल ने खुलासे की झडी लगाई थी ,इसने सब पार्टियो को एक जैसा बताने के चक्कर मे कुछ बेहतर उम्मीदवार को भी लपेट लिया तो जब खुद पर प्रशनो की बौछार हुई तो केजरीवाल बौखला गया )

रजत शर्मा ने पूछा - "आप के योगेन्द्र यादव जो आप की ही पार्टी के सदस्य हैं उनका सर्वे सही और बाकी सभी टीवी सर्वे फ्राड?"

(अरविंद ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले टीवी चैनलों पर जितने भी सर्वे हुए वो एक "स्कैम"था. जिसमें 5 टीवी चैनल शामिल थे. लेकिन आदतन, उसने कोई सबूत नहीं दिया.
फिर अरविंद ने बताया कि सर्वे कराने वाली एजेंसी सी-वोटर के
मालिक यशवंत देशमुख आरएसएस के एजेंट हैं. इसके बाद
रजत शर्मा जी से उल्टा यह भी पूछा कि यशवंत के बारे में यह आप नहीं जानते हैं?
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि वो सब सर्वे फ्रॉड है जिसमें आम आदमी पार्टी को तीसरे नंबर पर दिखाया गया है. सिर्फ आम आदमी पार्टी के योगेन्द्र यादव द्वारा किया गया सर्वे ही सच्चा है. अरविंद के मुताबिक योगेंद्र जी के सर्वे में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा 32% वोट मिल रहे हैं.

यानि जो सर्वे केजरीवाल के फेवर में है वो सत्य है बाकि फ्रॉड है.
तो सवाल ये है... अगर चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32% वोट नहीं मिले तो क्या अरविंद केजरीवाल अपने सहयोगी व आम
आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को फ्रॉड कहेंगा ?)

रजत शर्मा ने पूछा - "आप ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में राशन माफिया,अपहरणकर्ता, भ्रष्टाचारी को टिकट दिया उसकी लम्बी लिस्ट है मेरे पास वो भी सबूत के साथ।"

( जब रजत शर्मा ने आम आदमी पार्टी के दागी उम्मीदवारों की लिस्ट सामने रखी तो सारे नेताओ को दागी कहने वाले अरविंद
का होश उड़ गया.
वैसे केजरीवाल दावा करता है कि भ्रष्टाचार और दिल्ली के मुद्दे पर ही ये ध्यान देता है ,पर ये वोट के लिए इशरत एकांउटर पे
सवाल उठा चुका है तथा बाटला हाऊस को झूठा कह चुका है
और हाल ही मे इसने खुलेआम अपनी साइट पे मुजफ्फरनगर दंगे
के लिए मोदी और अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया हालांकि
आजम का सच सामने आते ही उसे फौरन हटा भी लिया )

रजत शर्मा ने पूछा - "खुद ही जाँच करेंगे और खुद ही बरी भी कर देंगे?"

(केजरीवाल कहता है कि बीजेपी कांग्रेस की सैटिंग है ,बीजेपी कांग्रेस से मिलकर अपने नेताओ को बचाती है पर खुद के यहा भी तो यही है कि खुद से जांच करा लिया , खुद से दोष मुक्त हो गए ,तो भई सवाल उठता है केजरीवाल जी आप मे और दूसरो मे क्या फर्क है ? )

रजत शर्मा ने पूछा -"आप सीधा जवाब दीजिए जो आप से पूछा जा रहा है इधर उधर की न बताइये।"

(केजरीवाल कहता है कि जब बीजेपी कांग्रेस के नेताओ पर आरोप लगते है तो दोनो पार्टिया बहाना बनाती है कि आरोप साबित
नही हुए ...
लेकिन केजरीवाल ने भी दागदार लोगो को टिकट दिया तो इसने भी वही बहाना बनाया इस पर कि उन पर भी आरोप साबित नही हुए ..
तो भई केजरीवाल आप मे और दूसरो मे क्या फर्क है ?)

रजत शर्मा ने पूछा - "मैं आप के उम्मीदवार के बारे में सवाल कर रहा हूँ और आप बार बार दूसरों की बातें कर रहे हैं।"

(केजरीवाल कहता है कांग्रेस बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप लगाकर सिर्फ बात घुमाते है ,तो ये केजरीवाल अपने राशन
माफिया की पोल खुलने पर क्यो बीजेपी नेता का नाम लेकर
बात घुमा रहा था )

रजत शर्मा ने पूछा - "आप के अनुसार हारने के लिए लोग भाजपा में दो करोड़ और पाँच करोड़ के टिकट खरीद रहे हैं? एक तरफ आप कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है हारने वाली पार्टी है
और दूसरी तरफ आप ये भी कहते हो कि भाजपा में करोड़
रुपये में टिकट बिक रहे हैं?"

(ये केजरी कहता है कि नेताओ को चंदा विदेशो से मिलता है पर अरविंद ने खुद माना कि इसकी पार्टी को अमेरिका से फंड आता हैं और ये फंड एनआरआई दे रहे हैं और इसकी पार्टी मे भी पैसे वाले लोग है और उन पर कोई आरोप साबित नही हुआ....
अरे भई ऐसा तो हर पार्टी का नेता कहता है कि हमे भी फंड एनआरआई दे रहे हैं. हमारी पार्टी मे पैसे वाले लोग है ,पर उन पर कोई आरोप साबित नही है तो भई केजरीवाल आप मे और दूसरो मे क्या फर्क है ? )

रजत शर्मा ने पूछा - "आप ने अन्ना को छोड़ दिया और उनकी टोपी रख ली आप ने अन्ना के आंदोलन का सहारा लेकर अन्ना को धोखा दे
दिया।"
- "आप ने आंदोलन किया जनलोकपाल के नाम पर, भीड़
इकट्ठा किया जनलोकपाल के नाम पर, फिर बना लिया पार्टी।"

(ये केजरीवाल अक्सर रट्टा मारता हैकि बीजेपी ने राममंदिर के मुद्दे पर लोगो को धोखा दिया जबकि खुद इसने क्या किया है उस पर ये चुप है )

रजत शर्मा ने पूछा - "आप ने एक शिक्षक के स्क्रिप्ट को चुरा कर स्वराज नाम की किताब लिख डाली, शिक्षक ने आप के खिलाफ केस भी कर दिया है।"

(और ये केजरीवाल कहता है बीजेपी वाले हमारे आयडिया और मुद्दे चुराते है, जबकि खुद इसने क्या किया है उस पर ये चुप है )

अब ये सब देखकर हँसी आती है ,खुद से टीम बना लिया...
खुद से जांच करा लिया , खुद से दोष मुक्त हो गए ....
कैसा है ,ये पढ़े लिखे आदमी का भी ब्रेनवाश होता है
बस ये देख के लग रहा है ,कि सही है इन स्वघोषित ईमानदारो
के लिए केजरीवाल माला ही जपते रहो ..!

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...