Tuesday, October 15, 2013

हमें भारतीय होने पर गर्व हैं।

मित्रों, हम भारतीयों की कुछ आद्दते :-

1. जब शैंपू की बोतल खत्म हो जाये तो उसमें पानी डालो एक बार और इस्तेमाल करेंगे।

2. टूथपेस्ट को तब तक इस्तेमाल करो तब तक उसको पूरा निचोड़ ना लो।

3. घर में शोकेस में रखी चीनी क्राकरी को सिर्फ और सिर्फ मेहमान के आने पर ही इस्तेमाल करेंगे।

4. गोल्ड खरीदना तो एक ग्राम भी नहीं पर गोल्ड की कीमत (दरों) की बहुत चिन्ता रहती हैं, अपने को रोज अखबार में सबसे पहले गोल्ड का भाव ही देखना।

5. टीवी के रिमोट को जोर जोर से दबायेंगे, बार बार उसे ठोकेंगे पर उसमे नई बैटरी नही लगायेंगे।

6. किसी ने डिनर पार्टी में आमंत्रित किया हो तो उस दिन, दिन भर कुछ नहीं खायेंगे ताकि पार्टी में ठीक से खाना दबा सके।

7. जब टी शर्ट पुरानी हो जाए तो उसको नाईट ड्रेस बना लो और ज्यादा पुरानी हो जाए तो होली में उपयोग करने के लिए और ज्यादा ही पुरानी हो जाए तो उसका पोंछा बना लो।

8. पानी पुरी खाने के बाद, भुगतान करने के बाद मुफ्त में पुरी का पानी लेना अपना हक है।

हम तरह-तरह के उपाय करके अपने रूपयों को बचायेंगे, लेकिन जब बात आयेगी स्वदेशी वस्तु को अपनाकर देश का धन बचाने की तो हम कहेंगे ''I hate indian products and i hate indian product qualities.''

हमें भारतीय होने पर गर्व हैं।

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...