Saturday, October 19, 2013

राहुल केवल कांग्रेस का युवराज है

एक ऐसा व्यक्ति जो बिहार के छात्रों के छोटे प्रश्नों का उत्तर तक नहीं दे पाता |
एक ऐसा व्यक्ति जो बिहार को कभी गुजरात बोलता है तो कभी यूरोप को बिहार से छोटा बताता है |
एक ऐसा व्यक्ति जिसकी माँ हमेशा रोती रहती है मगर उसने कभी आगे बढ़कर अपने हाथों से अपनी माँ के आंसू नहीं पोछे |
एक ऐसा व्यक्ति जिसको जिताने के लिए उसकी माँ को झोली और बहन को हाथ फैला कर वोटों की भीख मांगनी पड़ती है |
एक ऐसा व्यक्ति जो कभी मिडिया के समक्ष डिबेट के लिए नहीं आया , जिसने कभी खुद की एक प्रेस कोंफ्रेस तक नहीं की , जिसको कैमरे के सामने पसीना आ जाता हो और जो प्रेस के सामने हडबडाहट उलटी सीधी बातें करता हो |
एक ऐसा व्यक्ति जिसकी पृष्ठभूमि भारत जैसे देश में 55 वर्ष राज करने की रही हो वो व्यक्ति भारत की गरीबी को मन का वहम बताता हो |
एक ऐसा व्यक्ति जिसका भारत के विषय में सामान्य ज्ञान एक पांचवी कक्षा के बच्चे से भी कम हो |
एक ऐसा व्यक्ति जो सिर्फ कुर्ते की बाजू ऊपर कर कर कागज़ फाड़ता हो |
एक ऐसा व्यक्ति जो सांसद तो बना पर मंत्री तक नहीं बन पाया |

उस व्यक्ति को इंडिया की भांड बिकाऊ कांग्रेस पोषित मिडिया नरेंद्र मोदी की टक्कर में प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार बताती है |

उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसने गुजरात को देश का गौरव बनाया |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसने गुजरात को स्वर्णिम बनाया |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसने गुजरात में अपने दम पर दुनिया का सबसे अच्छा और विकास वाला राज्य बनाया |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जो पिछली 3 बार से अपने दम पर गुजरात का मुख्यमंत्री है |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जो एक चाय बेचने वाला हुआ करता था जिसकी कोई राजनैतिक और राज घराने वाली पृष्ठभूमि नहीं है |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसके सामने मिडिया के सवाल पानी भरते नज़र आते है या समाप्त हो जाते है |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसको भारत के प्रत्येक राज्य का इतिहास भूगोल मुहं जबानी याद है |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जिसकी माँ किसी बड़े राज घराने और देश की सत्ता सुख भोगने वाले परिवार की नहीं बल्कि अत्यंत निर्धन परिवार की है |
उस नरेंद्र मोदी की टक्कर में जो भारत को अपनी माँ मानता है और उसी की बात करता है |

अंतर साफ़ है राहुल केवल कांग्रेस का युवराज है और नरेंद्र मोदी भारत की जनता के सरताज है ||

मोदी लाओ देश बचाओ ..............

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...