Friday, August 23, 2013

शेयर मार्केट मेँ पैसा में लगाने से पहले

शेयर मार्केट मेँ पैसा में लगाने से पहले ये आर्टिकल पूरा पढ़ ले पूरा पता चल जाएगा की शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है

एक बार एक आदमी ने गांववालों से कहा की वो 100 रु .में एक बन्दर खरीदेगा , ये सुनकर सभी गांव वाले नजदीकी जंगल की और दौड़ पड़े और वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100 रु .में उस आदमी को बेचने लगे ....... कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया और लोगों की इस बात में दिलचस्पी कम हो गयी ....... फिर उस आदमी ने कहा की वो एक एक बन्दर के लिए 200 रु .देगा , ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये , लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिर ठंडा हो गया .... अब उस आदमी ने कहा की वो बंदरों के लिए 500 रु . देगा , लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंट नियुक्त कर दिया ........ 500 रु .सुनकर गांव वाले बदहवास हो गए , लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दर पकडे जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथ नही लगा ...... तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकर कहता है ..... " आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे में से 400 - 400 रु . में बन्दर खरीद सकते हैं , जब सर आ जाएँ तो 500 -500 में बेच दीजियेगा "... गांव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने सारे बन्दर 400 - 400 रु .में खरीद लिए ..... अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर ....... बस बन्दर ही बन्दर

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...