Sunday, April 7, 2013

बाबरी मस्जिद टूटने के जवाब में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने क्या किया


16 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद तोड़ी गयी । बाबरी मस्जिद टूटने के जवाब में पाकिस्तान और बांग्लादेश ने क्या किया मैं आपको संछेप में बताता हूँ ।


  1. पाकिस्तान ने अपने ऑफिस और कॉलेज बंद कर दिए ।
  2. भारत के विदेश मंत्री को UNO से सफाई के लिए दबाव बनाया ।
  3. उसी दिन 30 मंदिरे तोड़ी गयी, लाहौर में भारत के हवाई जहाजों को आग लगा दी ।दंगे से लाखो लोगों को पलायन करके भारत आना पड़ा ।
  4. बांग्लादेश ने उस समय क्रिकेट मैच रद्द करवा लिया ।इन्होने भी हवाई जहाजों को नस्ट कर दिया ।दंगे फसाद से हजारो की हत्या की गयी ।उसके बाद से आज तक ढाका में दुर्गा पूजा करने की इजाजत नहीं मिलती ।ईरान ने भी इनका साथ दिया।
  5. इसके बाद इन्होने बाबरी का बदला 1995 मेंमुंबई बम धमाके से किया ।

मेरे साथियों, एक मस्जिद जो श्री राम जी के अपमान के लिए मंदिर तोड़कर बाबर ने बनाया था ,उसी मस्जिद के लिए सारे इस्लामिक देश एक हो गए । जब अरब ,मक्का और मदिना में कोई मंदिर नहीं तो फिर अयोध्या में मस्जिद कैसे रह सकती है।

इनकी एकता को देखिये जरा। ये सिर्फ अपनी कौम को ही साथ देते हैं चाहे गलती इन्ही की क्यों ना हो।कांग्रेसऔर मिडिया भी वोट बैंक से भी इनका मनोबल बढ़ा है और हमारा अपमान हुआ है ।

हम ही सेक्युलर का चादर ओढ़ कर इनका संरक्षण करते हैं । आज जितने भी इस्लामिक देश हैं पहले कभी हिन्दू रहते थे । आज ना तो वहां कोई हिन्दू है और ना ही कोई मंदिर ।
अब भी नहीं जागे तो कब जागोगे !

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...