Wednesday, March 20, 2013

छोटे शहरो में भी इस महीने केबल प्रसारण

सुचना प्रसारण मंत्रालय ने चार मेट्रो सिटी के
बाद अब छोटे शहरो में भी इस महीने केबल
प्रसारण बंद कर रहा हैं|
क्या सुचना प्रसारण मंत्रालय ने केबल उद्योग में
लगे हुए लोग जो अब बेरोजगार हो जायेंगे उनके
लिए कुछ किया?
फिर DTH सेवा ग्राहक के लिए ओप्सनल
क्यों नहीं हैं क्यों जबरदस्ती ये जनता पर थोपने
की तैयारी की जा रही हैं पहले जहां हम एक
कनेक्शन लेकर अपने घर की कई टीवी चला सकते थे
अब हमें हर टीवी के लिए अलग डिवाइस
लेना पड़ेगा और साथ में उसको अलग अलग
रिचार्ज कराना पड़ेगा यानी की आम
जनता की जेब पर एक बार फिर कटेगी| डिवाइस
कीकीमत और उसका रिचार्ज
कितना महँगा पड़ेगा वो आप सभी लोग जानते हैं
पहले जहां 180 रुपये में
दादा दादी मम्मी पापा और बच्चो की अलग
अलग टीवी चल जाया करती थी अब नहीं चलेगी|
मुझे तो ऐसा लगता हैं जैसे यह फैसला DTH
कंपनियों के दबाव में लिया जा रहा हैं? आप इस
विषय में क्या सोचते हैं?

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...