Wednesday, February 20, 2013

गरीब रहेगा "इंडिया" तभी तो "बिकेगा" "इंडिया"

एक बस्ती :
किसी झोपडे में बच्चे रो रहे हैं, किसी झोपडे में खाना तक नहीं है, तो किसी में एक आदमी दारु पीकर अपनी बीवी की पिटाई कर रहा है उस बस्ती में इतनी दरिद्रता , इतनी भूखमरी है कि आदमी "रोटी" के आगे कुछ सोच ही नहीं पाता......

अब वहाँ कुछ नेता आते हैं, अपने BODY BUILDER चमचो के साथ........... पैसा बाँटते हैं, दारु बाँटते है, रोटी देते हैं और कहते हैं "इस चुनाव चिन्ह" पर ही निशान लगाना, अगर हम जीत गए तो तुम्हारी बस्ती के दिन पलट देंगे ........
अब आप ही बताये कि उस वक़्त कौन जीतेगा?
"भूख" या "चरित्र"
"रोटी" या "ईमानदारी".............
इसीलिए हर "राजनीतिक पार्टी" ने भारत देश को आज तक "गरीब, लाचार, बेबस" रखा हुआ है .क्यूंकि गरीब रहेगा "इंडिया" तभी तो "बिकेगा" "इंडिया"

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...