Wednesday, February 20, 2013

ब्रिटेन की रानी आज भी कानूनी तौर पर भारत की रानी है

हमारे देश के संविधान का आर्टिकल 147 कहता है की यदि ब्रिटिश पार्लियामेंट कोई रेस्लोल्युशन पास करदे तो वो भारत के के सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए मान्य होगा l मतलब यदि आज ब्रिटेन का पार्लियामेंट भारत की सत्ता वापस अपने हाथ लेने का कानून पास करदे तो यह पूर्णतया कानूनी होगा और भारत सरकार को कानूनी तौर पर इसे मनना ही होगा क्योंकि यह संविधान में लिखा है l

यह बात मुश्किल भाषा में संविधान लिखकर तथा घुमा फिराकर, इतनी अच्छी तरह छुपायी गयी है की इसे समझना अत्यंत कठिन कार्य है l

साथ ही भारत का हर प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करता है जिसमें लिखा होता है की वो काउन्सिल (ब्रिटिश पार्लियामेंट) और ब्रिटेन की रानी द्वारा दिए गए आदेश को मानने के लिए बाध्य होगा l

ब्रिटेन की रानी आज भी कानूनी तौर पर भारत की रानी है , वो अपनी मर्ज़ी से बिना पासपोर्ट और वीजा के भारत आ जा सकती है l

http://www.youtube.com/watch?v=x5essvg9oHc

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...